BPSC बिहार शिक्षक भर्ती 2023 | BPSC BIHAR GOVT. TEACHER RECRUITMENT 2023 |

शिक्षक की तैयारी कर रहे युआवों के लिए बड़ी खुशखबरी बिहार सरकार ने जारी की युआवों के लिए बिहार की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती: इस बार बिहार में अध्यापक की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए निकली कुल 170461 पदों की बड़ी भर्ती। शिक्षको के बारे में बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC बिहार शिक्षक भर्ती 2023 की अधिसूचना जारी की है, और इसमें सबसे ज्यादा पद 1-5 तक की कक्षा के लिए है |

कौन कौन से पदो पर निकली कितनी भर्तीया

इस अभियान में लगभग 1 लाख 70 हजार चार सौ इकसठ (170461) पदों पर भर्ती निकाली गई है । तथा इस भर्ती परीक्षा में या इस भर्ती परीक्षा के मध्यम से प्राथमिक अध्यापक (1 से 5 ) तथा माध्यमिक अध्यापक ( 9 से 10 ) तथा उच्च माध्यमिक अध्यापक ( 11 से 12 ) के लिए यानी 3 माध्यमों से अध्यापकों का चयन किया जाएगा । व इस भर्ती परीक्षा से काफी दिनों से रिक्त पड़े 170461 पदों को भरा जाएगा । हालांकि नोटिफिकेशन में यह भी साफ साफ बताया गया था की रिक्त पदों की संख्या 170461 से ज्यादा या कम भी हो सकती है जिनको बाद में घटाया भी जा सकता है । जिसकी सूचना मिलने पर आपको हमारी वेबसाइट educationhelpcenter.in पर सूचित कर दिया जाएगा ।

BPSC बिहार शिक्षक भर्ती 2023
BPSC बिहार शिक्षक भर्ती 2023

कक्षा 1-5 के लिए 79943 शिक्षक (प्राथमिक शिक्षक / PRT / JBT )
कक्षा 9-10 के लिए 32916 शिक्षक (माध्यमिक विद्यालय शिक्षक / टीजीटी)
कक्षा 11-12 के लिए कुल 57602 शिक्षक (पीजीटी)
क्रपया जो योग्य उम्मीदवार बिहार शिक्षक रिक्ति 2023 में यहा देखे ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 15 जून, 2023 से ऑनलाइन फॉर्म का आवेदन कर सकते है।

आवेदन कैसे करे ?

STEP 1. पहले ऑफिसियल वेब साइट(BPSC ) बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन पर जाए |
STEP 2. रेजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे और फॉर्म भरे | जिसमे आप का नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल एड्रेस शामिल होगा |
STEP 3. फिर उस में लॉगिन डिटेल भर दे और पासवर्ड भी सेट कर ले |
STEP 4. फिर उसकी फीस जमा कर दे और फीस आप गूगल पे , फ़ोन पे , पेटम से भी कर शक्ति हो |
STEP 5. आखिर में आप उसका प्रिंट आउट निकल वा ले |

शिक्षक भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारRs. 750/-
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारRs. 200/-
बॉयोमीट्रिकRs. 200/-

कब होगी BPSC बिहार शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा जाने | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जल्द आवेदन करे

ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से मिली सूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए फॉर्म 15 जून 2023 से 12 जुलाई 2023 तक भरे जायेंगे । जिसके एग्जाम अगस्त माह में 19 , 20 ,व 26 , 27 तारीख को लिए जायेंगे जिसका परिणाम लगभग दिसंबर माह के अंत तक जारी किया जा सकता है ।

फॉर्म आवेदन के लिए कोन कोन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

1-5 Class तक की भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 10 class mark sheet ( per. 45 of about )
  • 12 class mark sheet
  • Collage डिग्री ( B.SC , B.A , कॉमर्स )
  • B.Ed / B.EI.ED की डिग्री
  • CTET का पेपर 1st पास होना चाहिए
  • आयु 21-37 वर्ष होनी चाहिए ।

9-10 तक की भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • कॉलेज की डिग्री
  • B.Ed / B.EI.ED की डिग्री
  • STET का 1st पेपर पास होना चाहिए

11-12 तक की भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Post Graduate होना चाहिए
  • B.Ed / B.EI.ED की डिग्री होनी चाहिए
  • STET का 2nd पेपर पास होना चाहिए

Click For More

Leave a Comment