भारतीय पुनर्वास परिषद ने स्पेशल BSTC फॉर्म आवेदन सुरु का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो आप भारतीय पुनर्वास परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पे जाके चेक कर सकते है। स्पेशल BSTC 2023 के लिए आवेदन इस जून महीने की 5 तारीख से 5 जुलाई तक भरे जायेंगे यानी लगभग 1 महीने तक इसके आवेदन किए जायेंगे।
स्पेशल BSTC 2023 जिसकी परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2023 को किया जाएगा और इसके EXAM लिखित रूप में लिए जाएंगे । और नीचे और भी जानकारी दी गई है विधार्थी आवेदन करने से पहले एक बार नीचे दी हुई जानकारी आवश्यक पढ़ ले।
स्पेशल BSTC 2023 का नोटिफिकेशन
भारतीय पुनर्वास परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक स्पेशल BSTC 2023 के लिए आवेदन 5 जून 2023 से 5 जुलाई 2023 तक किए जाएंगे जिसकी परीक्षा का आवेदन जुलाई 2023 में किया जाएगा ।
प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत | 05 जून 2023 |
संस्थान द्वारा छात्रों का प्रवेश और संबंधित प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र (कक्षा 10 और 12) मार्कशीट और प्रमाण पत्र एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी आदि) का सत्यापन। | 05 जून से 05 जुलाई 2023 |
संबंधित प्रशिक्षण संस्थान द्वारा एनबीईआर, आरसीआई को दिए गए पोर्टल में प्रवेशित उम्मीदवारों की अंतिम तिथि का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण। | 06 से 10 जुलाई 2023 |
मोबाइल और ईमेल ओटीपी का उपयोग करके प्रवेशित छात्रों के डेटा का सत्यापन। | 11 से 15 जुलाई 2023 |
संबंधित जांच निकायों द्वारा डेटा की पुनरीक्षण | 16 से 20 जुलाई 2023 |
आरसीआई वेबसाइट पर प्रवेशित उम्मीदवारों की पाठ्यक्रमवार और संस्थानवार सूची की घोषणा | 26 जुलाई 2023 |
एनबीईआर, आरसीआई द्वारा सभी प्रवेशित उम्मीदवारों के लिए पीआरएन संख्या का सृजन | 27 से 29 जुलाई 2023 |
संस्थान द्वारा छात्रों का प्रवेश और संबंधित प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र (कक्षा 10 और 12) मार्कशीट और प्रमाण पत्र एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, आदि) का सत्यापन। | सभी प्रशिक्षण संस्थानों में कक्षाओं का प्रारंभ। |
SPECIAL BSTC 2023 क्या होती है?
स्पेशल बीएसटीसी 2023 क्या होती है यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि स्पेशल बीएसटीसी क्या होती है स्पेशल बीएसटीसी का आयोजन प्रत्येक वर्ष भारतीय पुनर्वास परिषद के द्वारा किया जाता है स्पेशल बीएसटीसी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों यानी चाइल्ड विथ स्पेशल नीड को पढ़ाने का कोर्स होता है स्पेशल बीएसटीसी के देश भर में 717 स्पेशल बीएसटीसी कॉलेज है इसके साथ राजस्थान में कुल 53 स्पेशल बीएसटीसी कॉलेज है संपूर्ण भारत में बीएसटीसी स्पेशल की 19000 सीटें हैं।
स्पेशल BSTC 2023 के लिए EDUCATION QUALIFICATION

स्पेशल BSTC 2023 का फॉर्म भरने के लिए आपको किसी भी स्कूल से 10th+12th class पास होनी चाहिए तथा उसके साथ साथ दोनो में 50% होनी चाहिए ।
विकलांगो के लिए EDUCATION QUALIFICATION
इसमें विकलांग श्रेणी में आने वाले लोगो के लिए स्पेशल छूट दी गई विकलांगो की श्रेणी में आने वाले लोगो को( डीएचएलएस, डीपीओ, डीआरटी, और डी.एच.ए.आर.ई.एम.टी.) पीसीएम/पीसीबी के साथ 10th+12th class पास या किसी किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय राज्य बोर्ड से 45 % प्राप्त होने चाहिए ।
सांकेतिक भाषा (DTISL कोर्स)
स्पेशल BSTC 2023 EXAM के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- 10th+12th मार्कशीट ( All Subject )
- 10th+12th का सर्टिफिकेट
- फोटो व हस्ताक्षर
- मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र
- और EWS वर्ग वाले विद्यार्थियों के लिए EWS सर्टिफिकेट ताकि उन्हें छूट मिल सके ।
विशेष बीएसटीसी 2023 फॉर्म प्रारंभ | 05/06/2023 |
स्पेशल बीएसटीसी 2023 फॉर्म एंड | 05/07/2023 |
आवेदन फार्म | Click Here |
विशेष बीएसटीसी 2023 अधिसूचना | Click Here |
Check All Latest Results & Jobs | Click Here |
सांकेतिक भाषा (DTISL कोर्स): केवल बधिर उम्मीदवारों के लिए, किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10+2 या इसके समकक्ष, विकलांगता प्रमाण पत्र (बधिर) आईएसएल में कुशल ग्रहणशील और उत्पादक कौशल 10+2 स्तर की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं; बशर्ते वे 10+2 परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करें अन्यथा उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी। हालांकि, डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10+2 स्तर पर अंकों की छूट संबंधित केंद्र/संघ राज्य क्षेत्र, राज्य सरकार की नीति के अनुसार लागू होगी।
स्पेशल BSTC 2023 EXAM के लिए OFFLINE आवेदन कैसे करे

दोस्तो हम आपको स्पेशल BSTC 2023 के लिए OFFLINE आवेदन भरने की जानकारी बताने जा रहे है
जिसकी जानकारी आपको नीचे स्टेप में दी हुई हैं।
step 1. सबसे पहले को स्पेशल BSTC 2023 का नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लेना है ।
Step 2. अब आपको उस नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लेना है ।
Step 3. फिर आपको एक उस एप्लीकेशन फॉर्म को एक A4 आकार के सादे कागज पर प्रिंट लेना है ।
Step 4. फिर आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही से भरना है ।
Step 5. उसके बाद आपको उस फॉर्म में निर्धारित स्थान पर अपनी खुद की पासपोर्ट साइज फोटो लगानी है ।
Step 6. फिर आपको उस फॉर्म के साथ अन्य जरूरी डॉकमेंट लगाने है ।
Step 7. फिर आपको उन सभी कागजों को एक लिफापे में पैक करना है और उस एप्लीकेशन फॉर्म में दी हुई जगह पर उसको जमा करवाना है। इस परिक्रिया को पूरा करने पर आपका फॉर्म भर जायेगा ।
स्पेशल BSTC 2023 के लिए एप्लीकेशन फिस
- जनरल जाति वालो के लिए – ₹500
- EWS व अन्य जाति के लिए – ₹400
- हम आपको बता दे कि एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करानी होगी ।
BASIC SCHOOL TEACHING CERTIFICATE
GENERAL CATEGORY के लिए ₹500
EWS व अन्य CATEGORY के लिए ₹400