HPSC PGT शिक्षक भर्ती 2023 | HPSC PGT TEACHER RECRUITMENT 2023

HPSC PGT TEACHER RECRUITMENT 2023/शिक्षक की तैयारी कर रहे युआवों के लिए बड़ी खुशखबरी हरयाणा सरकार ने जारी की युआवों के लिए हरयाणा की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती: इस बार हरयाणा में अध्यापक की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए निकली कुल 4476 पदों की बड़ी भर्ती। शिक्षको के बारे में हरयाणा लोक सेवा आयोग ने HPSC हरयाणा शिक्षक भर्ती 2023 की अधिसूचना जारी की है, और इसमें सबसे ज्यादा पद 1-5 तक की कक्षा के लिए है |

HPSC PGT TEACHER RECRUITMENT 2023//कौन कौन से पदो पर निकली कितनी भर्तीया ?

इस अभियान में लगभग 4476 पदों पर भर्ती निकाली गई है । तथा इस भर्ती परीक्षा में या इस भर्ती परीक्षा के मध्यम से प्राथमिक अध्यापक (1 से 5 ) तथा माध्यमिक अध्यापक ( 9 से 10 ) तथा उच्च माध्यमिक अध्यापक ( 11 से 12 ) के लिए यानी 3 माध्यमों से अध्यापकों का चयन किया जाएगा । व इस भर्ती परीक्षा से काफी दिनों से रिक्त पड़े 4476 पदों को भरा जाएगा । HPSC PGT TEACHER RECRUITMENT 2023/हालांकि नोटिफिकेशन में यह भी साफ साफ बताया गया था की रिक्त पदों की संख्या 4476 से ज्यादा या कम भी हो सकती है जिनको बाद में घटाया भी जा सकता है । जिसकी सूचना मिलने पर आपको हमारी वेबसाइट educationhelpcenter.in पर सूचित कर दिया जाएगा ।

कक्षा 11-12 के लिए कुल 4476 शिक्षक (पीजीटी)
क्रपया जो योग्य उम्मीदवार हरयाणा शिक्षक रिक्ति 2023 में यहा देखे ऑफिसियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर 28 जून, 2023 से ऑनलाइन फॉर्म का आवेदन कर सकते है।

HPSC PGT TEACHER RECRUITMENT 2023 Important dates? Qualification?
Available Post? Application Fees? info. Image

HPSC PGT TEACHER RECRUITMENT 2023//आवेदन कैसे करे ?

STEPS:

1. पहले ऑफिसियल वेब साइट(HPSC) हरयाणा पब्लिक सर्विस कमिशन पर जाए |
2. रेजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे और फॉर्म भरे | जिसमे आप का नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल एड्रेस शामिल होगा |
3. फिर उस में लॉगिन डिटेल भर दे और पासवर्ड भी सेट कर ले |
4. फिर उसकी फीस जमा कर दे और फीस आप गूगल पे , फ़ोन पे , पेटम से भी कर शक्ति हो |
5. आखिर में आप उसका प्रिंट आउट निकल वा ले |

एचपीएससी पीजीटी भर्ती 2023 परीक्षा पैटर्न

प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
प्रश्न पत्र में दो भाग होते हैं।
परीक्षा में कुल 250 अंकों के लिए 250 प्रश्न हैं।
परीक्षा की समय अवधि 05 घंटे है

HPSC PGT Recruitment 2023 Important Dates

Events Dates
HPSC PGT Notification 202324th June 2023
Apply Online Starts28th June 2023
Last Date to Apply Online18th July 2023
HPSC PGT Screening Test 202309th & 10th September 2023
HPSC PGT Mains Exam 2023November 2023
Click Here

कब होगी HPSC हरयाणा शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा जाने | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जल्द आवेदन करे

ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in से मिली सूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए फॉर्म 28 जून 2023 से 18 जुलाई 2023 तक भरे जायेंगे । जिसके एग्जाम November माह में लिए जायेंगे जिसका परिणाम लगभग दिसंबर माह के अंत तक जारी किया जा सकता है ।

HPSC PGT TEACHER RECRUITMENT 2023//शिक्षक भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

Category Application Fees
General (Male)/ Other State (Male)Rs. 1000/-
General (Female)/ Other State (Female)/ SC/ BCA/ BCB/ ESM/ EWSRs. 250/-
PH/PwD (HR)Rs. 0/-

फॉर्म आवेदन के लिए कोन कोन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

1-5 Class तक की भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

10 class mark sheet ( per. 45 of about )

12 class mark sheet

Collage डिग्री ( B.SC , B.A , कॉमर्स )

B.Ed / B.EI.ED की डिग्री

CTET का पेपर 1st पास होना चाहिए

आयु 21-37 वर्ष होनी चाहिए ।

9-10 तक की भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

कॉलेज की डिग्री

B.Ed / B.EI.ED की डिग्री

STET का 1st पेपर पास होना चाहिए

11-12 तक की भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

Post Graduate होना चाहिए

B.Ed / B.EI.ED की डिग्री होनी चाहिए

STET का 2nd पेपर पास होना चाहिए

Leave a Comment