Rajasthan Mega Job Fair 2023 | अधिसूचना | आयु सिमा | Education Qualification

राजस्थान के दौसा जिले में आयोजित होने जा रही है 10000 पदों पर Rajasthan Mega Job Fair 2023 जो राजस्थान के दौसा जिले में 21 जून 2023 को सुबह 9:00 बजे से शाम 4 :00 बजे तक राजेश पायलेट स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। राज्य रोजगार सेवा निदेशालय के द्वारा राजस्थान में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए इस राजस्थान जॉब मेला 2023 का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान बेरोजगार विद्यार्थियों के एक सुनहरा मौका है। जो भी विद्यार्थी नौकरी की तलाश कर रहा है वह आवश्यक आवेदन करे। और जो भी उम्मीदवार है वह 21 जून 2023 को सुबह 9 :00 बजे से शाम 4 :00 बजे तक राजेश पायलेट स्टेडियम में जाके इस मेले में भाग ले सकता है।

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 अधिसूचना

राज्य रोजगार सेवा निदेशालय के द्वारा राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसकी जानकारी राज्य रोजगार सेवा निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट CLICK HERE पर जाक देख सकते है। यह विशाल मेला 21 जून 2023 को दौसा जिले में आयोजित किया जायेगा। इस योजना के तहत 10000 बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जायेंगी। तथा इस विशाल में नौकरी देने के लिए अलग – अलग राज्यों के 8 सेक्टरों की 30 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी।

Vacancy Board NameDirectorate of Employment Service Jaipur
RecruitmentRajasthan Mega Job Fair 2023 Dausa
Number of VacanciesAbove 10000 Post
Selection ProcessOn the Basis of Qualification and Experience
Events PlaceRajesh Pilot Stadium
Application DiversionOffline
Job LocationAll Rajasthan & Anywhere in all over India
Camping Time 21 June 2023 9:00 AM To 4:00 PM
CategoryClick Here
Official WebsiteClick Here

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य रोजगार सेवा निदेशालय जयपुर के द्वारा राजस्थान मेगा जॉब मेले का आयोजन किया गया था। अब तक राजस्थान के बहुत से जिलों में यह मेला लग चूका है, जिससे लाखो बेरोजगारों को नौकरी करने का अवसर मिला है तथा इस मेले में उम्मीदवार को कोई परीक्षा देने की आवश्यक्ता नहीं होती इसमें उम्मीदवार को केवल इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर मौका दिया जाएगा।

Rajasthan Mega Job Fair 2023
Click Here

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 दौसा जिले में कितनी कंपनियां भाग लेगी

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 दौसा जिले में 8 सेक्टरों की अलग अलग 30 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी।

  1. AQUA GROUP
  2. JBM GROUP
  3. HERO
  4. QUESS
  5. HDM Finacial Services
  6. CreditAccess Grameen
  7. MACRON
  8. Peregrine
  9. Aa lan
  10. CompuTax
  11. Chaitanya
  12. AamDhane
  13. PUKHRAJ

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए आयु सिमा

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए उम्मीदवार की आयु सिमा न्यूनतम आयु 18 वर्ष तक रखी गई है। निर्धारित तथा अधिकतम आयु सिमा निर्धारित नहीं की गयी है।

Rajasthan Mega Job Fair 2023 Education Qualification

  1. किसी मान्यता बोर्ड से 10th क्लास पास होनी चाहिए।
  2. किसी मान्यता बोर्ड से 12th क्लास किसी भी विषय से पास होनी चाहिए।
  3. आईटीआई, या किसी भी विषय में डिप्लोमा, तथा स्नातक, स्नातकोत्तर, अनुभवी या फ्रेशर कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है।

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए आवेदन शुल्क

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 में भाग लेने वाले किसी भी उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। यानि उम्मीदवार बिना शुल्क दिए ही राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 में आवेदन या भाग ले सकता है।

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 के लिए आवेदन कैसे करे

सबसे पहले आपको राजस्थान मेघा जॉब फेयर की ऑफिशल वेबसाइट CLICK HERE को ओपन करना है।
इसके बाद आपको होम पेज पर दौसा वाले सेक्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको कैंडिडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको साइन अप (न्यू रजिस्ट्रेशन) के लिंक पर क्लिक करना है।
यह लिंक हमने आपको नीचे भी उपलब्ध करवा दिया है।
इससे आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता सहित पूछी गई सभी जानकारी सही से भरना है।
अब लास्ट में आवेदन फॉर्म सबमिट पर क्लिक करना है।
सबमिट पर क्लिक करने के बाद आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं।

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 राजस्थान में अब तक किन किन जिलों ले लग चूका है

राजस्थान में यह मेला अब तक बहुत से जिलों में लग चूका है जिनकी जानकारी निचे दी हुई है

DistrictEvents Dates
Udaipur4th June 2023
Nagore13th June 2023
Bhilwara7th June 2023
Alwar19th-20th January
Jodhpur23th-24th May 2023
Bharatpur23th-24th March 2023
Jaipur21th February

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 राजस्थान में और किन किन जिलों में लगेगा

DistrictEvents Dates
AjmerCLICK HERE
KotaCLICK HERE
DhaulpurCLICK HERE
BikanerCLICK HERE

CLICK HERE FOR GOVT. JOBS NOTIFICATION

Leave a Comment