Rajasthan Police Constable Bharti 2023/Apply End Ist September(3578 Post/Syllabus)

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक और सुनहरा मौका आया है जो भी युवा Rajasthan Police Constable Bharti 2023 के इंतजार में बैठे हुए थे अब उनका इंतजार जल्द ही ख़त्म होने वाला है क्योंकी इस साल राजस्थान पुलिस में 3578 पदों पर भर्ती होने वाली है। क्योंकि राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने पिछले सप्ताह राजस्थान पुलिस के खाली पड़े 3578 पदों पर भर्ती करवाने के लिए राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। जिसकी सुचना जल्दी ही राजस्थान पुलिस की अधिकारित वेबसाइट पर छोड़ दी जाएगी।

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 के आवेदन के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। जिसके लिए आवेदन 7 अगस्त 2023से प्रारंभ हो चुके है। उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की अधिकारित वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। तो दोस्तों आज हम आपको हमारे लेख के माध्यम से राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए कम्पलीट सलेक्शन प्रोसेस के बारे बताने की कोसिस करेंगे। इसलिए आप लास्ट तक हमारे साथ बने रहे।

Table of Contents

राजस्थान पुलिस वैकेंसी 2023 नोटिफिकेशन

राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने गत सप्ताह राजस्थान सरकार को 3578 पदों पर भर्ती करवाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है राजस्थान सरकार द्वारा अनुमति मिलने पर अगले महीने तक राजस्थान पुलिस की अधिकारित वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। और इस बार राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने पुलिस भर्ती में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है जिसमे उम्मीदवारों से राजस्थान पुलिस की परीक्षा होने से पहले फिजिकल करवाया जायेगा। जिसमे रनिंग और मेडिकल के साथ अन्य सभी स्टेपों को पूरा किया जायेगा।

तथा फिजिकल के लिए 53 हजार उम्मीदवारों को बुलाया जायेगा। जिसमे पास होने के बाद ही उम्मीदवार परीक्षा में बैठ सकेगा। अतः जो भी उम्मीदवार राजस्थान पुलिस वैकेंसी 2023 में नौकरी करना चाहता है वह अभी से ही फिजिकल की तैयारी में लग जाये। जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस वैकेंसी 2023 के लिए आवेदन 7 अगस्त 2023 से प्रारंभ हो चुके है। तथा आवेदन भरने की अंतिम तारीख 27 अगस्त से बढ़ाकर 1 सितम्बर 2023 कर दी गयी है। आप Rajasthan Police New Vacancy 2023 राजस्थान पुलिस मुख्यालय की अधिकारित वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 Details

भर्ती का नामराजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
विभाग का नामराजस्थान पुलिस
उत्तर की संख्या3578 पद
पद का नामकायल (पुरुष, महिला)
आयु सीमा18 वर्ष से 24 वर्ष तक
आवेदन प्रक्रियाऑफ़लाइन
नौकरानीराजस्थान
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि3 अगस्त 2023
अंतिम तिथि27 अगस्त 2023
आधिकारिक वेबसाइटrajsthan.gov.in

Rajasthan Police Vacancy 2023 महत्वपूर्ण सुचना

राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने इस नई भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है जो निचे लिस्ट के माध्यम से दी गयी है

  • इस भर्ती में उन्ही उम्मीदवारो को पात्र माना जायेगा जो CET का एग्जाम पास कर रखे होंगे।
  • तथा इस बार राजस्थान पुलिस की परीक्षा से पहले उम्मीदवारों से फिजिकल टेस्ट करवाया जायेगा जिसको पास करने के बाद ही वह उम्मीदवार परीक्षा में बैठ सकेगा।
  • तथा फिजिकल के लिए 53 हजार उम्मीदवारों को बुलाया जायेगा।
  • इस बार राजस्थान पुलिस वैकेंसी 2023 में फिजिकल व लिखित परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए फिंगर प्रिंट के साथ साथ आइरिस स्कैन भी किया जायेगा।
Rajasthan Police Constable Bharti 2023//
It is an print of news article which shows the notification of Rajasthan Police vacancy on 3,578 Posts.

राजस्थान पुलिस वैकेंसी 2023 रिक्त पद

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 की भर्ती 3578 पदों पर करवाई जाएगी। जिसमे सभी कांस्टेबल के होंगे। और इन 3578 पदों में महिलाए व पुरुषो दोनों ही शामिल होंगे। हम आपको बता दे की इन 3578 पदों में से महिलाए व पुरुषो के लिए कितने कितने पद निकले गए है जिसकी जानकारी अभी नहीं दी गयी है राजस्थान पुलिस की अधिसूचना जारी होने पर इसमें बारे आपको अधिकारित वेबसाइट पर सही से जानकारी बता दी जाएगी।

Rajasthan Police Constable Vacancy 2023 योग्यता

  • राजस्थान पुलिस 2023 की भर्ती में पात्र होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता बोर्ड/संस्थान से 10th+12th की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • उस उम्मीदवार की CET की परीक्षा पास होनी चाहिए।
  • तथा ड्राइविंग के लिए उस उम्मीदवार के पास 1 साल पूर्व का बना हुआ स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • उस उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी लेखन व राजस्थान की संस्कृति भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
जिला/इकाई/बटन्यूनतम योग्यता
जिला पुलिससैद्धांतिक रूप से प्राप्त स्कूल या परीक्षा बोर्ड से सीनियर बैचलर या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा बोर्ड।
आर.ए.सी./एमबीसी बटालियन बैंड सहितसैद्धांतिक रूप से प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 10वीं कक्षा की शिक्षा।
पुलिस विभागकिसी भी प्रमाणित बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित या कंप्यूटर के साथ विज्ञान स्नातक या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा अध्ययन।

Rajasthan Police Vacancy 2023 आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान पुलिस के आवेदन फॉर्म भरने पर उस उम्मीदवार को राजस्थान पुलिस में चाहने वाले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लगाने होते है जो निम्न है

  • 10th पास प्रमाण पत्र
  • 12th पास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • टीएसपी या सहरिया छेत्र प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • एसएसओ आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 Age Limit

सरकारी नौकरी की किसी भी भर्ती में आवेदन से पहले उम्मीदवार की आयु बड़ी महत्वपूर्ण होती है इसीलिए राजस्थान पुलिस में भी निश्चित आयु सिमा के आधार पर उम्मीदावार को लिया जाता है जिसमे सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 18 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य रखी गयी है। तथा सामान्य वर्ग के महिला उम्मीदवारों के लिए 18 वर्ष से 29 वर्ष तक रखी गयी है। तथा इनके अलावा अन्य OBC, EWS, SC, ST, और आरक्षित वर्गों के अधिकतम आयु सिमा में छूट का प्रावधान किया गया है।

OBC 03 Year’s
SC/ST05 Year’s
Ex-servicemen 10 Year’s
PWD General 10 Year’s
PWD OBC 13 Year’s
PWD SC/ST 15 Year’s

Rajasthan Police Vacancy 2023 आवेदन शुल्क

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग वर्गो के लिए अलग अलग रखा गया है। जिसमे सामान्य व अनारक्षित वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों ले लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाती, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं सभी समस्त दिव्यांगजन के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है

वर्गफीस
Generalरु. 600/-
SC/ST/BC/EWS/OBCरु. 400/-
भुगतान का प्रकारऑनलाइन
Rajasthan Police Constable Bharti 2023//it is an image which is showing the information of Rajasthan Police Vacancy 2023 on 3,578 Posts

Rajasthan Police Constable Selection Process

राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 से पहले सिलेक्शन पहले लिखित परीक्षा जिसके बाद शारीरिक टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होता था। लेकिन अबकी बार उम्मीदवारों का पहले शारीरिक टेस्ट और मेडिकल टेस्ट करवाया जायेगा जिसके बाद लिखत परीक्षा ली जाएगी। ये सब प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।

  • Physical Test
  • Medical Test
  • Written Test
  • CET Certificate
  • Document Verification
परीक्षा का चरणकॉन्स्टेबल जनरल/पुलिस विभागकॉन्स्टेबल चालकबैंड
लिखित परीक्षा150150लागू नहीं
चिकित्सीय क्लिनिक परीक्षण302020
निरिक्षण परीक्षणलागू नहीं3030
विशेष योग्यता (एनसीसी, सरकारी एवं पुलिस से संबंधित विषयों में योग्यता या डिग्री प्राप्त) प्रमाण पत्र के आधार पर प्रवेश जाने वाले अंक20लागू नहींलागू नहीं
अंको का योग20020050

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 Exam Pattern

कागज़विषय नामप्रश्नअंक
भाग- एकतर्क एवं तार्किक क्षमता, बुनियादी कंप्यूटर6060
भाग-बीसामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स3535
भाग- सीमहिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधानों/नियमों की जानकारी (कुछ संदर्भ सामग्री विभागीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध है)1010
भाग-डीराजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, अर्थव्यवस्था और राजनीति आदि।4545
  • राजस्थान पुलिस में परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ली जाएगी।
  • राजस्थान पुलिस एग्जाम पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ओएमआर शीट आधारित होंगे।
  • एग्जाम पेपर में प्रश्नो की संख्या कुल 150 होगी।
  • सभी प्रश्न 150 अंको के होंगे। जिसमे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • तथा इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी राखी गयी है। जो एक चौथाई भाग राखी गयी है। अर्थात यदि किसी भी अभ्यर्थी की 4 प्रश्न गलत होने पर उसका 1 सही प्रश्न भी गलत माना जायेगा।
  • परीक्षा के लिए अभ्यर्थीयों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा।

Rajasthan Police Constable
Vacancy 2023 Qualification Marks

Category NameMinimum Qualification
mark 2023
Genral/UR40%
OBC40%
SC/ST36%
OBC36%

Rajasthan Police Constable
Vacancy 2023 Special Qualification Marks

  Rajasthan Police Constable Vacancy 2023 पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा/ उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी

उपाधि/डिग्री प्राप्तअंक
एमए , एमएससी क्रिमिनोलॉजी, साइबर सुरक्षा एवं संबंधित विषय10 अंक
अध्ययन एवं सामाजिक विज्ञान
(पुलिस प्रशासन या कानून के रूप में कम से कम एक विषय)
में बीए/एलएलबी की डिग्री
8 अंक
उच्च वस्तुएँ शेष प्राप्त6 अंक

 Rajasthan Police Constable Vacancy 2023 एनसीसी

प्रमाण पत्र की श्रेणीअंक
सी प्रमाण पत्र10 अंक
बी प्रमाण पत्र8 अंक
ए प्रमाण पत्र6 अंक

 Rajasthan Police Constable Vacancy 2023 होमगार्ड

सेवा अवधिअंक
3 साल तक सेवा जारी रही10 अंक
2 वर्ष तक सेवा जारी रहेगी8 अंक
1 वर्ष तक सेवा जारी रहेगी6 अंक

Rajasthan Police Pay Scale

राजस्थान पुलिस में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन कर्मचारियों के अलग – अलग पद के हिसाब से महीने की अंतिम तारीख को उनके अकाउंट में दाल दी जाती है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल को ग्रेड पे के रूप में 2000 रुपये दी जाती है। तथा हर महीने की सैलेरी 21,000 रुपये से लेकर 69,000 रुपये तक होती है। राजस्थान पुलिस SI को ग्रेड पे के रूप में 2400 रुपये दी जाती है। तथा राजस्थान पुलिस SI की हर महीने की सैलेरी 35,000 रुपये से लेकर 1,12,000 रुपये तक होती है।
और हमने अन्य पदों की सैलेरी के बारे में निचे टेबल के माध्यम से विस्तार में दे रखी है।

राजस्थान पुलिस ग्रेड पे सैलरीग्रेड पे​सैलरी प्रतिमाह
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ₹2000 ₹21,700 से ₹69,100
राजस्थान पुलिस सिपाही ₹2000₹21,700 से ₹69,100
राजस्थान पुलिस ड्राइवर ₹2000₹21,700 से ₹69,100
राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल ₹2400₹35,400 से ₹1,12,400
राजस्थान पुलिस दरोगा ₹4200₹35,400 से ₹1,12,400
राजस्थान पुलिस एएसआई ₹4200₹35,400 से ₹1,12,400
राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर ₹4200₹35,400 से ₹1,12,400
राजस्थान पुलिस एसआई ₹4200₹35,400 से ₹1,12,400
राजस्थान पुलिस सहायक इंस्पेक्टर ₹4200 ₹44,900 से ₹1,42,400
राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर ₹4600₹44,900 से ₹1,42,400

Rajasthan Police Physical Test

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दौड़

CandidatesRunning TimeRunning (km)
Male25 मिनट 5 किलोमीटर
Female35 मिनट 5 किलोमीटर
 Ex-servicemen Sahariya ST/SC
candidates Of TSP Area
30 मिनट 5 किलोमीटर

Rajasthan Police Vacancy 2023 Chest, Hight, weight

CandidatesChestweightHight
Male 81 से 83cmN/A 168 cm
FemaleN/A47.05 152cm

राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 आवेदन प्रक्रिया

  • किसी भी उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले राजस्थान पुलिस मुख्यालय की अधिकारित वेबसाइट Click Here पर जाना होगा।
  • जिसके बाद उम्मीदवार को Recruitment वाले सेक्सन पर जाना होगा।
  • जिसके बाद उम्मीदवार को Rajasthan Police Recruitment 2023 वाले सेक्सन पर जाना होगा। जिसके बाद Rajasthan Police Recruitment 2023 के नोटिफिकेशन को अच्छे पढ़ना है।
  • इसके बाद उस उम्मीदवार को एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा।
  • जिसके बाद उसे अपनी एसएसओ ID डालकर उसे लॉगिन कर लेना है।
  • फिर उसमे Apply Online पर जाना है और उसमे पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दे।
  • जिसके बाद अपने आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो व अपने हस्ताक्षर अपलोड करने है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद अंतिम में सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
  • अंत में आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाकर अपने पास रख ले।

Rajasthan Police Constable Syllabus 2023

Rajasthan Police लिखित परीक्षा के पेपर में 4 सेक्शन होते है। जिनमे विवेचन एवं तार्किक योग्यता और जनरल कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान,सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन एवं करंट अफ़ेयर्स, और महिलाओ और बच्चो के खिलाफ अपराधों के संबंध में कानूनों व विनियमों का ज्ञान और राजस्थान का इतिहास, भूगोल, राजव्यस्था अदि विषय शामिल होते है। तथा प्रत्येक विषय की सही जानकारी हमारे लेख के माध्यम से निचे दी गयी है।

1 विवेचन एवं तार्किक योग्यता

  • घड़ी
  • पंचांग
  • दर्पण
  • तर्क
  • समानता
  • श्रृंखला
  • पहेली परीक्षण
  • क्यूब्स और पांसे
  • वक्तव्य निष्कर्ष
  • तार्किक विचार
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • डेटा व्याख्या
  • गैर-मौखिक तर्क
  • अंकगणित तर्क और विविध
  • शब्द और पत्र व्यवस्था
  • वेन आरेख, दिशा परीक्षण, रक्त संबंध

2 राजस्थान सामान्य ज्ञान

  • राजनीतिक जागृति और एकता,
  • वास्तुकला की मुख्य विशेषताएं – कला, पेंटिंग और हस्तशिल्प,किले और स्मारक,
  • लोक नृत्य, राजस्थान का साहित्य और कला, स्थानीय बोलियाँ, त्यौहार, मेले, लोक संगीत
  • राजस्थान संस्कृति, परंपराएं और विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन
  • प्रमुख राजवंश, राजस्थान के इतिहास में प्रमुख स्थान
  • प्रशासन और राजस्व प्रणाली
  • सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे, स्वतंत्रता आंदोलन
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान की प्रमुख हस्तियां
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन
  • राजस्थान की जलवायु और प्राकृतिक वनस्पति
  • वन, विविधता, जैव विविधता
  • कृषि, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं,
  • जनसंख्या
  • खनिज और खान और प्रमुख उद्योगों और औद्योगिक विकास की संभावना
  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधान सभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य चुनाव आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य सूचना आयोग, सार्वजनिक नीति, कानूनी अधिकार, नागरिक चार्टर
  • मैक्रो-इकोनॉमी, प्रमुख कृषि, औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के मुद्दे, विकास और योजना, बुनियादी ढांचे और संसाधन, प्रमुख विकास परियोजनाएं, सरकारी कल्याण योजनाएं, अल्पसंख्यकों का मैक्रो-अवलोकन, विकलांग व्यक्ति, निराश्रित, महिलाएं, बच्चे, वृद्ध, किसान और कार्यकर्ता का मैक्रो-अवलोकन

3 सामाजिक विज्ञान

  • भौतिकी
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • व्यवहार विज्ञान
  • अनुप्रयुक्त विज्ञान
  • पृथ्वी विज्ञान

4 सामान्य ज्ञान,सामान्य विज्ञान, एवं करंट अफ़ेयर्स

  • सामयिकी
  • महत्वपूर्ण संगठन/संस्थान
  • भूगोल, आर्थिक
  • पंचवर्षीय योजनाएं
  • कला और संस्कृति
  • भारतीय राजनीति और शासन
  • सामान्य विज्ञान
  • मानव रोग
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • क्रीडा और खेल
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • कंप्यूटर और उसके अनुप्रयोगों का बुनियादी ज्ञान,
  • साइबर अपराध
  • इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था
  • संस्कृति और कला, मेले, त्यौहार
  • लोक नृत्य
  • कस्टम
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • झील
  • राजनीति, जलवायु
  • नदियों

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 एडमिट कार्ड

राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 के एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 10 या 15 दिन पहले राजस्थान पुलिस मुख्यालय की अधिकारित वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। जिस किसी भी उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड देखने के लिए उस उम्मीदवार को अपने फॉर्म के Registration number अथवा Application I’d No. दर्ज करने होंगे। जिसके बाद वह उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड देख सकेगा और डाउनलोड कर सकेगा। हम आपको बता दे की राजस्थान पुलिस का एग्जाम देने जाने से पहले वह उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड की 2 या 3 प्रिंट आउट आवश्यक निकलवाले। क्यूंकि एग्जाम में उसे तब ही बैठाया जायेगा जब उसके पास उस समय अपना एडमिट कार्ड होगा अन्यथा उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा।

Important Dates

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 शुरू करेंअगस्त 2023 (संभावित)
अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन पत्रClick HERE
ऑनलाइन आवेदनजल्द ही अपडेट किया जाएगा
आधिकारिक अधिसूचनाजल्द ही अपडेट किया जाएगा
आधिकारिक वेबसाइट

Important Information

राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

Rajasthan Police भर्ती 2023 के आवेदन के लिए अभी कोई दिनांक नहीं निकली गयी। सुचना के मुताबिक अधिसूचना जारी होने के बाद जल्द ही आवेदन के लिए घोसणा कर दी जाएगी।

राजस्थान पुलिस भर्ती में वजन कितना होना चाहिए?

पुलिस में भर्ती होने के लिए महिलाओ का वजन 47.5 kg होना चाहिए। तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए कोई निश्चित वजन नहीं रखा गया है।

राजस्थान पुलिस में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेंटीमीटर से अधिक होनी चाहिए।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का पेपर कितने नंबर का होता है?

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होते है जो सभी बहुविकल्पीय होते है। और सभी प्रश्न 150 अंको के होते है यानि प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।

राजस्थान पुलिस का वेतन कितना है?

राजस्थान पुलिस सिपाही को ग्रेड पे के रूप में 2000 रुपये दिए जाते है। तथा प्रतिमाह सैलरी रु. 21,000 से 69,100 रुपये तक होती है। राजस्थान पुलिस हवलदार की सैलरी प्रतिमाह रु. 21,000 से 69,100 तक होता है।

राजस्थान पुलिस की दौड़ कितनी होती है?

राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरुष उम्मीदवार को 25 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। तथा महिला उम्मीदवार को 35 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

Leave a Comment