RRB Group- D Recruitment 2023,Notification Out (170530 Post)

Indian Railways Group-D Recruitment 2023: भारतीय रेलवे हर साल लाखों शिक्षित बेरोजगार यूवाओें को सरकारी नौकरी देने का अवसर प्रदान करता है। इंडियन रेलवे हर लाखों की संख्या में भर्ती की घोषणा करता है। जिसमे हर साल, भारतीय रेलवे अपने 21 आरआरबी, 17 आरआरसी, आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और कई मेट्रो रेल विभागों में देश भर में हजारों नौकरियों की रिक्तियां पोस्ट करता है। बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे वेतन वाली नौकरी पाने के लिए भारतीय रेलवे भर्ती बहुत ही अच्छा उदाहरण है। जिसमे लगने के बाद आप बहुत ही अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है।

भारतीय रेलवे हर बार की तरह इस बार 2023 में भी 2.45 लाख रिक्त पदों पर भर्ती करवाने की घोषणा की है। जिसमे 170530 पदों पर ग्रुप डी के पद सामिल है। तथा ग्रुप डी में अलग कई विभिन्न पदों पर यह भर्ती जल्द ही करवाई जायेगी। जिसमे पात्र व योग्य उम्मीदवार जल्द ही भारतीय रेलवे विभाग की अधिकारित वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। Indian Railways group D Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए भारतीय रेलवे ने अभी अधिसूचना जारी नही की है । लेकिन आवेदन के लिए भारतीय रेलवे जुल्द ही अधिसूचना जारी करने वाला है।

आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी पात्र व योग्य उम्मीदवारों केRRB Group- D Recruitment 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आवश्यक ले लेनी चाहिए। आज हम हमारे लेख के माध्यम से आप सही को Indian Railways RRB Group-D Vacancy 2023 की सम्पूर्ण जानकारी(योग्यता, पात्रता, आवेदन शुल्क, रिक्तियां, आवेदन कैसे करें) देने का प्रयास करेंगे। इसलिए आप हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहिए।

RRB Group- D Recruitment 2023 Notification

भारतीय रेलवे विभाग (RRB) ने 170530 पदों पर भारतीय रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2023 की अधिसूचना जारी की। जिसमे 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, खेल कोटा, डिप्लोमा सहित सभी प्रकार की योग्यताओं वाले उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती का आयोजन किया गया है। जिसके लिए आवेदन जल्द ही शुरू कर दिए जायेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन तारीख की अधिसूचना अभी जारी नही की गई है, लेकिन सुचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म अक्टुम्बर माह से भरना प्रारम्भ हो जायेंगे आवेदन करने की तारीख जल्द ही रेलवे विभाग की अधिकारित वेबसाइट पर जारी कि जाएगी। आवेदन शुरु होने पर योग्य व इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे विभाग की अधिकारित वेबसाइट Click Here पर जाकर आवेदन भर सकता है।

RRB Group- D Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामभारतीय रेलवे बोर्ड
रिक्त पदआरआरबी ग्रुप डी
कुल पोस्ट170530
क़ौलिफ़िकेशन10वीं/आईटीआई
अधिसूचनाजल्द आ रहा है
आवेदन की तिथिनवंबर 2023
अंतिम तिथीदिसंबर 2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps:// Indianrailways.gov.in/
RRB Group- D Recruitment 2023

RRB Group- D Recruitment 2023 रिक्तियां

इंडियन रेलवे विभाग ने ग्रुप डी के 170530 पद रिक्त है। इन रिक्त को पदों को भरने के लिए जल्द ही यह भर्ती करवाई जायेगी। तथा इन 170530 रिक्त पदों में अलग अलग क्षेत्रों के हिसाब से रिक्त पदों को बांटा गया है।जिसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से प्रस्तुत की गई है।

क्षेत्रोंरिक्त पद
उत्तर रेलवे, डीएमडब्ल्यू और आरसीएफ13153
पूर्वी रेलवे, सीएलडब्ल्यू और मेट्रो10873
पश्चिम रेलवे10734
दक्षिणी रेलवे और आईसीएफ9579
मध्य रेलवे9345
दक्षिण मध्य रेलवे9328
7167
उत्तर पश्चिम रेलवे5249
दक्षिण पूर्व रेलवे4914
उत्तर मध्य रेलवे एवं डीएलडब्ल्यू4730
पश्चिम मध्य रेलवे4019
पूर्वोत्तर रेलवे, एमसीएफ और आरडीएसओ4002
पूर्व मध्य रेलवे3563
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे2894
पूर्वी तट रेलवे2555
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे1664
कुल पोस्ट103769

RRB Group- D Recruitment 2023 योग्यता

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10th/12th कक्षा पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास आईटीआई (या) समकक्ष (या) किसी भी ट्रेड में एनसीवीटी द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) होना चाहिए।

RRB Group- D Recruitment 2023 Application Fee

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरते समय अनिवार्य आवेदन शुल्क भी जमा करवाना होता है। इंडियन रेलवे ने अलग वर्गों के लिए अलग अलग अवेदनव शुल्क रखा है। जिसमे सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। तथा एससी/एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी₹500/-
एससी/एसटी₹250/-

RRB Group- D Recruitment 2023 Age Limit

इंडियन रेलवे ग्रुप डी भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आयु सिमा न्यूनतम 18 से अधिकतम 33 वर्ष रखी गयी हैं। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों जैसे ओबीसी / एससी / एसटी / पूर्व सैनिक / पीडब्ल्यूडी को हमेशा की तरह आयु में छूट दी जाएगी।

  • Minimum Age- 18 वर्ष
  • Maximum Age- 33 वर्ष

RRB Group- D Recruitment 2023 Salaction process

  • लिखित परीक्षा
  • चीरायु परीक्षण
  • मेडिकल फिटनेस टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

RRB Group- D Recruitment 2023 Exam Pattern

परीक्षा का प्रकारविषयोंप्रश्नों की संख्यानिशानअवधि
वस्तुनिष्ठ प्रकारसामान्य विज्ञान252590 मिनट
अंक शास्त्र2525
सामान्य बुद्धि और तर्क3030
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स2020
कुल100100

RRB Group- D Recruitment 2023 Important Dates

फॉर्म अप्लाई करें
जल्द ही आ रहा है
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें
नवीनतम सरकारी नौकरीClick Here
प्रवेश पत्रClick Here
पाठ्यक्रमClick Here
परिणामClick Here
होम पेजClick Here

RRB Group- D Recruitment 2023 Apply process

  • किसी भी उम्मीदवार को रेलवे ग्रुप डी भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को इंडियन रेलवे की अधिकारित वेबसाइट Click Here पर जाना होगा।
  • अधिकारित वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार को उसमे ‘Recruitment‘ वाले सैक्सन पर जाना होगा।
  • जिसके बाद उसे Recruitment सैक्सन में RRB Group-D Recruitment 2023 पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद भर्ती फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • डैशबोर्ड में जाने के बाद उसमे रजिस्ट्रेशन, लॉगइन विकल्प बटन भी होंगे, उस पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद सबसे पहले आपको अपनी जानकारी जैसे नाम पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी भरनी होगी।और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करने के बाद आपको लॉग इन बटन दबाना होगा।
  • लॉग इन बटन पर क्लिक करने के बाद उसमे आईडी पासवर्ड डाले। पासवर्ड डालने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • जिसको आपको पहले ध्यानपूर्वक पढ़ना है, और उसे सही सही भरना है।
  • जिसके बाद उस फॉर्म के साथ अपने आवश्यक दस्तावेज सही से लगाना है।
  • अब अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • और अंत में उस फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाले अपने पास सुरक्षित रख लें।

Indian Railways RRB Group-D Vacancy 2023 Important Question

क्या 2023 में कोई आरआरबी ग्रुप डी भर्ती है?

भारतीय रेलवे बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
आरआरबी ग्रुप डी ने 170530 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी जारी कर दी है।

RRB ग्रुप डी 2023 में कितनी रिक्तियां हैं?

RRB ग्रुप डी 2023 में कुल 170530 पदों पर भर्ती करवाई जायेगी।
तथा इन पदों अलग छेत्रों में बाटा गया है।

ग्रुप डी रिक्ति 2023 के लिए कौन पात्र है?

18 से 33 वर्ष की आयु के सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों जैसे ओबीसी / एससी / एसटी / पूर्व सैनिक / पीडब्ल्यूडी को
हमेशा की तरह आयु में छूट मिलेगी।

ग्रुप डी 2023 का पहला वेतन क्या है?

आरआरबी ग्रुप डी पदों का इन-हैंड वेतन रु। 22,000-25,000/- प्रति माह मूल वेतन रुपये के साथ।
7वें वेतन आयोग के अनुसार 18000/- रु

इंडियन रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2023 के आवेदन कब से शुरू होंगे?

ग्रुप डी बभारती के आवेदन अक्टुम्बर माह से शुरू होने की संभावना है।

1 thought on “RRB Group- D Recruitment 2023,Notification Out (170530 Post)”

Leave a Comment