SSC Delhi Police SI vacancy 2023

दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) के 1876 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी: आवेदन शनिवार 22 जुलाई 2023 से शुरु, कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारित वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर करे आवेदन। SSC Delhi Police SI vacancy 2023

SSC Delhi Police SI vacancy 2023: दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( CAPF ) में कर्मचारी चयन आयोग ने सब इंस्पेक्टर में 1800 से ज्यादा पदों पर भर्ती का एलान कर दिया है। जिसकी अधिसूचना 22 जुलाई को सुबह कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अधिकारित वेबसाइट पर जारी जारी की गयी है। तथा एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अंतिम आवेदन 15 अगस्त तक किये जायेंगे। जो भी उम्मीदवार दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने का इच्छुक है वह 15 अगस्त 2023 के रात 11 बजे से पहले आवेदन करें। औरएसएससी दिल्ली पुलिस भर्ती 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हमने हमारे लेख के माध्यम से निचे दी है। कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार दिल्ली पुलिस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी आवश्य देख ले।

SSC Delhi Police SI Vacancy 2023 नोटिफिकेशन

कर्मचारी चयन आयोग ने 22 जुलाई को सुबह SSC Delhi Police SI भर्ती 2023 की अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 1876 पदों भर्ती करवाई जाएगी। जिनमे सभी वर्गों के पुरुष व महिलाओ के लिए अलग अलग रिक्त पद रखे गए है। कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारित वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन 22 जुलाई यानि आज से शुरु हो गए है जो 15 अगस्त के रात 11 बजे तक किये जायेंगे। SSC दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करे जायेंगे। उम्मीदवार 15 अगस्त से पहले पहले आवेदन करवादे। आवेदन 15 अगस्त तक नहीं होने पर उम्मीदवार खुद जिम्मेदार होगा।

उम्मीदार आवेदन फॉर्म भरने पर तय आवेदन शुल्क भी जमा करवाए तथा आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 अगस्त राखी गयी है। यदि उम्मीदवार 15 अगस्त तक आवेदन शुल्क जमा नहीं करवाता है तो उस उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म नहीं मन जाएगा यानि आवेदन फॉर्म रद्द कर दिया जायेगा।

SSC Delhi Police SI vacancy 2023

एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 Information

संगठनकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
पदोंदिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यकारी) और सीएपीएफ में उप-निरीक्षक (जीडी)।
परीक्षा का नामSSC Delhi Police SI vacancy 2023
वर्गNew Vacancy
कुल रिक्तियां1876
आवेदन मोडऑनलाइन
एसएससी सीपीओ ऑनलाइन पंजीकरण22 जुलाई से 13 अगस्त 2023
वेतनरु. 35400-112400/- (लेवल-6)
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

SSC Delhi Police SI vacancy 2023 Important Documents

  • 10th + 12th मार्कशीट
  • स्नातक डिग्री
  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र

SSC Delhi Police SI Recruitment 2023 रिक्तियां

SSC Delhi Police SI भर्ती 2023 में 1876 रिक्त पदों पर यह भर्ती निकाली गयी है। जिसमे सभी वर्ग के महिलाओ व पुरुषो के लिए अलग अलग पद रखें गए है जिनकी जानकारी निचे टेबल के माध्यम से दी गयी है।

Force NameGenderUREWSOBCSCSTTotal
Delhi PoliceMale4811271409109
Female240513070453
BSFMale4311291608107
Female02010201006
CISFMale231561538542567
Female260617090563
CRPFMale3197921311859788
Female120308050230
ITBPMale211013070354
Female04020201009
SSBMale380925110285
Female000203005

SSC Delhi Police SI Recruitment 2023 Age Limit

एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती में सामान्य आयु 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक राखी गयी है। तथा एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। तथा ओबीसी वेग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सिमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।

SSC Delhi Police SI vacancy 2023 योग्यता

  • दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) बनने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता बोर्ड या संस्थान 10th+12th क्लास पास होनी चाहिए।
  • तथा उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • तथा पुरुषों के पास शारीरिक सहनशक्ति और मानक परीक्षण के लिए निर्धारित तिथि पर एलएमवी ( मोटरसाइकिल और कार ) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

SSC Delhi Police SI vacancy 2023 Application Fees

एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग वर्गो के लिए अलग अलग रखा गया है। जिसमे यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्गो के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। तथा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला वर्गो के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य रुपये रखा है।

  • यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए: रु. 100/-
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला के लिए: शून्य (निःशुल्क)

SSC Delhi Police SI vacancy 2023 परीक्षा पैटर्न

एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 4 चरणों में किया जायेगा। जिसमे पहले चरण में सभी उम्मीदवारों से पेपर -1 में कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जायेगा। जिसमे पास होने के बाद दुसरे चरण में उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण( PET ) के लिए बुलाया जायेगा। जिसमे पास होने बाद तीसरे चरण में उम्मीदवारों से पेपर -2 में कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जायेगा। इन सभी चरणों में पास होने के बाद उम्मीदवारों को अंतिम चरण में विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) के लिए बुलाया जायेगा।

चरण 1: पेपर 1 – कंप्यूटर आधारित टेस्ट

  • विषय: सामान्य तर्क, सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी समझ
  • प्रश्नों की संख्या: 200
  • नकारात्मक अंकन: 0.25 अंक
  • प्रश्नों के प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू)
  • भाषा: द्विभाषी

पेपर- 1

विषयप्रश्नों की संख्यामैक्स मार्क्स
1.सामान्य बुद्धि और तर्क5050
2.सामान्य जागरूकता / सामान्य ज्ञान5050
3.मात्रात्मक रूझान5050
4.अंग्रेजी समझ5050
कुल100100

चरण 2: शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)

  • माप: ऊँचाई और छाती का माप
  • मूल्यांकन: दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक में उम्मीदवारों का प्रदर्शन

ऊँचाई और छाती का माप

वर्गऊँचाई छाती बिना फूली हुईसीना चौड़ा
एसटी (पुरुष)162.5 सेमी77 सेमी82 सेमी
अन्य के लिए (पुरुष)170 सेमी80 सेमी85 सेमी
एसटी (महिला)157 सेमी
अन्य के लिए (महिला)154 सेमी

दौड़

वर्गदौड़ समय
सभी पुरुष100 मीटर 16 सेकंड
सभी पुरुष 1.6 किलोमीटर6.5 मिनट
सभी महिला100 मीटर 18 सेकंड
सभी महिला800 मीटर4 मिनट में

लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक

वर्गअवसरलंबी कूदऊंची कूदगोला फेंक (16 पाउंड)
सभी पुरुष33.65 मीटर1.2 मीटर4.5 मीटर
सभी महिला3 2.7 मीटर0.9 मीटरN/A

चरण 3: पेपर 2 – कंप्यूटर आधारित टेस्ट

  • विषय: अंग्रेजी भाषा और समझ
  • प्रश्नों की संख्या: 200
  • नकारात्मक अंकन: 0.25 अंक
  • प्रश्नों के प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू)
  • भाषा: केवल अंग्रेजी
विषयप्रश्न की संख्यामैक्स मार्क्सअवधि
अंग्रेजी भाषा और समझ20020002 घंटा

चरण 4: विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)

उपरोक्त सभी चरणों में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अंतिम चयन चरण है।

SSC Delhi Police SI vacancy 2023 वेतनमान

दिल्ही पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को महीने के हिसाब से 21700 रुपये से 69000 रुपये सैलरी के तौर पर दिए जाते है।

सैलरी21700 – 69000 /- रुपये
कैटेगरीSSC Exam
लेवलराष्ट्रीय स्तर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

SSC Delhi Police SI vacancy 2023 आवेदन प्रक्रिया

1: सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Click Here पर जाये।

2: ‘Apply बटन’ पर क्लिक करें।

3: ‘SSC Delhi Police SI vacancy 2023’ वाले सैक्सन पर जाये।

4: एक पंजीकरण आईडी बनाएं और आवेदन पत्र पर आगे बढ़ें।

5: नाम, माता का नाम, पिता का नाम, योग्यता और आयु जैसे बुनियादी विवरण भरें।

6: अपना हस्ताक्षर, मार्कशीट और फोटोग्राफ अपलोड करें।

7: आवेदन पत्र जमा करें।

8: पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।

9: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लें।

SSC Delhi Police SI vacancy 2023 Important Questions

सीपीओ 2023 के लिए कौन पात्र है?

CPO 2023 में पात्र होने के लिएउम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

एसएससी सीपीओ में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

SSC CPO के अंतर्गत विभिन्न पद/विभाग
1. दिल्ली पुलिस में SI (उप-निरीक्षक)
2. CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों) में SI (उप-निरीक्षक), जिसमें BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB शामिल हैं
3. CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में ASI (सहायक उप निरीक्षक)

एसएससी सीपीओ में हाइट कितनी होनी चाहिए?

सामान्य पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 170 सेन्टीमीटर होनी चाहिए। सामान्य महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 154 सेन्टीमीटर होनी चाहिए। अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 162.5 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

एसएससी सीपीओ के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

1. 10th+12th Marksheet
2. स्नातक डिग्री

सीपीओ की सैलरी कितनी होती है?

दिल्ही पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को महीने के हिसाब से 21700 रुपये से 69000 रुपये सैलरी के तौर पर दिए जाते है।

सीपीओ में कितने पेपर होते हैं?

चयन प्रक्रिया में पेपर 1, फिजिकल टेस्ट, पेपर 2 और मेडिकल परीक्षा शामिल हैं।

Leave a Comment