आज के समय में सभी को बढ़िया नौकरी या ऐसी नौकरी या बिज़नेस देखते है जिसमें उनको अच्छी सैलरी मिल जाये जिससे वो अच्छे से ऐशो आराम की जिंदगी जी सकें। तो दोस्तों आज हम आपको आज ऐसे 5 HIGHEST PAYING JOBS 2023 सबसे अच्छे बिज़नेस के बारे में बतायेंगे जिसको करके आप आसानी से लाखो रुपये महीने के कमा सकते है।
भारत में सर्वश्रेष्ठ वाहक नौकरियां
1 आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट :

इसमें आपको आईटी सिक्योरटी एक्सपर्ट के कम्प्यूटर सिस्टम के लिए खतरों की पहचान की जाती है।
यानि इसमें आईटी में काम में आने वालें सभी कम्प्यूटर की सिक्योरटी को बार बार में चेक किया जाता है।
ताकि कोई उन कम्प्यूटरो को कोई HACK नहीं कर सकें।
साइबर सिक्योरटी एक्सपर्ट नए कर्मचारियों को लॉग इन क्रेडेंशियल देते है।
सिक्योरटी वायलेशन को मॉनिटर करने के लिए सिस्टम की निगरानी करते है। सिक्योरटी एक्सपर्ट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सिस्टम में सिक्योरटी इम्प्लीमेंट करने में मदद करते हैं। इसमें आपको शुरुआत में 30 से 40 हजार रुपये महीने के दिए जाते है फिर उसके बाद 1 या 2 साल के अनुभव के बाद आपकी सैलेरी 50 से 60 हजार कर दी जाती है और जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा।वेसे -वैसे आपकी सेलेरी भी बढ़ती जायेंगी यानी 5 से 6 साल ले अनुभव के बाद आप 150000 से 200000 तक आराम से कमा पायेंगे।
2 UX डिजाइनर :

यूएक्स डिजाइनर की जॉब आप वर्क फॉर्म होम मोड में आसानी से सकते है।
यानी इस जॉब को आप अपने घर पे रहकर भी आसानी से कर सकते है।
UX डिजाइनर जॉब को करने वाले लोगो को भारत में हर साल 5 से 6 लाख रुपये शुरुआत में ही आसानी से मिल जाते है और जैसे -जैसे अनुभव बढ़ेगा वैसे -वैसे उनकी सेलेरी भी बड़ा दी जाती हैं।
3 साइकोजिस्टर :

पेक्सेल के दावे के मुताबिक साइकोजिस्टर हर साल के लगभग 81000 अमेरिकी डॉलर आसानी से कमा सकता है। यानि इनको भारतीय रुपयों में बदले तो आप हर साल के लगभग ₹6685000 रुपये आसानी से इस जॉब को करके कमा सकते है।साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए डॉक्टरेट और सर्टिफिकेशन की जरुरत होती है। और जिन लोगो के पास अपनी निजी प्रेक्टिस होती है। वे वीडियो कॉल सर्विस के जरिए घर बैठे भी आसानी से कमा सकते हैं।
4 आर्टिटेक्ट ऑफ़ क्लाउड सोल्यूशन :

आर्टिटेक्ट ऑफ़ क्लाउड सोल्यूशन बिज़नेस को करने के लिए कंप्यूटिंग रणनीतियां विकसित करने के लिए काम किया जाता है। तथा कंप्यूटिंग रणनीतियां को कैसे लागु करना है। तथा कंप्यूटिंग रणनीतियां की निगरानी कैसे करनी है इन सभी पर काम किया जाता है। इस काम को करने वाले लोगो को सालाना $168000 दिए जाते है। यानि इनको भारतीय रुपियो में बदले तो लगभग ₹1,37,43546 हर साल दिए जाते है।
5 मेडिकल राइटर :

इस जॉब में मेडिकल राइटर क्लिनिकल ट्रॉयल और मेडिकल डाक्यूमेंट्स लिखते है।
इन मेडिकल डाक्यूमेंट्स को एडिट करते है।
जब मेडिकल राइटर इन डाक्यूमेंट्स को अथॉरिटी /एजेंसी के पास जमा करवाते है तो इन डॉक्यूमेंटसो को इस्तेमाल प्रकासन व मेडिकल जर्नल आदि में किया जाता है।
तथा वास्तव में एक मेडिकल राइटर सालाना के $111552 आसानी से कमा सकता है।
यानि इनको भारतीय रुपियो में बदले तो एक मेडिकल राइटर हर साल ले लगभग ₹92,04,373 आसानी से कमा सकता है।