UP Police Vacancy 2023//62,424 Post, Apply Date, Exam Date, Salary

साल 2023 में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने जारी कर दिया है अब तक की सबसे बड़ी UP Police Vacancy 2023 की अधिसूचना जिसमे UP Police में खाली पड़े 62424 पदो को भरने का काम किया जायेगा। और यह साल UP पुलिस की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण साल है। हालांकी UP Police Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने की अधिसूचना उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी अधिकारित वेबसाइट अभी तक जारी नहीं की है लेकिन आवेदन के लिए UP पुलिस अपनी अधिकारित वेबसाइट पर जल्द ही घोसणा करने वाला है। तो दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम आपको UP Police Vacancy 2023 की सम्पूर्ण जानकारी देने के प्रयास करेंगे। जिसके पात्रता मानदंड, किन किन पदों पर कितनी रिक्तियां, सिलेबस, शारीरिक मानदंड, आवेदन कैसे करे, इन सभी के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास करंगे।

UP Police Vacancy 2023

हम आपको बता दे की उतर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 15 जुलाई 2023 को 62424 पदों पर भर्ती करवाने की अधिसूचना जारी कर दी है इससे पहले यह भर्ती 37000 पदों पर करवाई जानी थी जिसे अब बढ़ाकर 62424 पदों पर कर दी गयी है। जिनमें यूपी पुलिस कांस्टेबल, यूपी पुलिस SI, यूपी पुलिस फायरमेन, एवं विशेष सुरक्षा बल, अदि पद शामिल है जिनकी जनि निचे विस्तृत रूप से टेबल के माध्यम से दी गयी है। और UP Police Vacancy 2023 आवेदन करने लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं गयी है जो जल्द ही दो – तीन दिनों के मध्य जारी कर दी जाएगी। जब तक आप UP Police Vacancy 2023 आवेदन के पात्र बनने के लिए अपने आप को हमारे के लेख के माध्यम से अच्छे से तैयार करने का प्रयास कीजिये।

Recruitment BoardUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board
Post NameConstable, SI, Fireman, Driver, UPSSF, Radio Operator, Clerical Cadre, Computer Operator/ Programmer, Jail Warden, Sports Quota Citizen Police
Vacancies62424 (Expected)
CategoryGovt. Jobs
Application ModeOnline
Online RegistrationTo be notified
Selection Process

Written Exam
Document Verification and Physical Standard Test
Physical Efficiency Test
SalaryConstable: Rs. 30,000 – Rs. 40,000 (approx.)
SI: Rs. 27,900/- to Rs. 104400/- (approx)
Official Website@uppbpb.gov.in
UP Police Vacancy 2023//Application Process, Application Date, Apply Online,IMAGE

यूपी पुलिस रिक्ति 2023

यूपी पुलिस में कुल 62424 अलग – अलग पदों पर भर्ती करवाई जाएगी। जिनमे 52699 पद UP Police Constable के तथा 2469 पद सब इंस्पेक्टर सिविल के व रेडियो ऑपरेटर के 2430 पद, लिपिक संवर्ग के लिए 545 पद तथा कंप्यूटर ऑपरेटर के 927 पद, जेल वार्डन के लिए 2833 पद और खेल ले लिए 521 पदों की रिक्तियां है। तथा हम आपको बता दे की रिक्तियों के बारे में सटीक जानकारी अधिसूचना के जारी की जाएगी। व हमारे द्वारा रिक्तियों की जानकारी निचे टेबल के माध्यम से अच्छे से बताई गयी है।

डाकयूपी पुलिस भर्ती 2023 Vacancies (Expected)
सब इंस्पेक्टर सिविल2,469
सिपाही52,699
रेडियो आपरेटर2,430
लिपिक संवर्ग545
कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्रामर927
जेल वार्डन2,833
खेल कोटा नागरिक पुलिस521
कुल62,424

यूपी पुलिस रिक्ति 2023 आयु सिमा

  • यूपी पुलिस भर्ती 2023 में अलग – अलग श्रेणियों के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग राखी गयी है।
  • जिसमे सामान्य वर्ग ( पुरुष ) उम्मीदवारों के लिए 18 से 23 वर्ष राखी गयी गयी है।
  • तथा सामान्य वर्ग ( महिला ) उम्मीदवारों के लिए 18 से 26 वर्ष के मध्य राखी है।
  • तथा इनके लिए आयु सिमा में कोई छूट का प्रावधान नहीं किया है।
  • तथा OBC/SC/ST वर्ग ( पुरुष ) उम्मीदवारों के लिए आयु सिमा 18 से 28 वर्ष तक रखी गयी गयी है।
  • OBC/SC/ST वर्ग (महिला ) उम्मीदवारों के लिए आयु सिमा 18 से 31 वर्ष तक रखी गयी गयी है।
  • तथा इन वर्गों के लिए आयु सिमा में पुरुष व महिला दोनों के लिए 5 वर्ष छूट का प्रावधान भी किया गया है।
वर्गआयुछूट
सामान्य (पुरुष)18 – 23N/A
सामान्य (महिला)18 – 26N/A
ओबीसी/एससी/एसटी (पुरुष)18 – 285 साल
ओबीसी/एससी/एसटी (महिला)18 – 315 साल

UP Police Vacancy 2023 आवेदन शुल्क


यूपी पुलिस भर्ती 2023 के आवेदन शुल्क अलग – अलग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक जनरल व ओबीसी वर्गों के लिए महिला व पुरुष दोनों के लिए ₹600 रखी गयी है।

तथा ST/SC वर्गों के लिए महिला व पुरुष दोनों के लिए ₹300 राखी गयी है।

UP Police Vacancy 2023 योग्यता

किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को यूपी पुलिस कांस्टेबल में नौकरी करने के लिए उसे भारत के किसी भी मान्यता बोर्ड/संस्थान से 12th क्लास पास करना अनिवार्य है।

किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को यूपी पुलिस एसआई में नौकरी करने के लिए उसे भारत के किसी भी मान्यता बोर्ड/संस्थान से 12th क्लास के साथ – साथ भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से collage या स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

किसी भी उम्मीदवार को किसी भी भर्ती आवेदन फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज बहुत ही जरुरी है।

इसीलिए हमने UP Police Vacancy 2023 में चाहने वाले प्रत्येक दस्तावेज की जानकारी निचे लिस्ट के माध्यम से दी है जो निम्न है।

UP Police Vacancy 2023 आवशयक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • स्नातक/collage डिग्री
  • जाती प्रमाणपत्र
  • Domicile Certificate
  • Income Certificate
  • चरित्र प्रमाणपत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस

आपको बता दे की किसी भी उम्मीदवार को UP Police में आवेदन करने के लिए इन सभी दस्तावेजों का होना बहुत ही जरुरी है इसीलिए यदि किसी भी उम्मीदवार का इनमे से कोई सा भी दस्तावेज नहीं है तो वह जल्द ही आवेदन फॉर्म भरने से पहले अपने सभी दस्तावेज पुरे कर ले।

UP Police Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया

किसी भी अभियार्थी को उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने के लिए निचे दोई हुई चयन प्रक्रिया को पूरा करना होगा जो निम्न है

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET )
  • शारीरिक मानक परीक्षण ( PST )
  • लखित परीक्षा ( CBT )
  • दस्तावेज़ सत्यापन

UP Police Vacancy 2023 परीक्षा पैटर्न

UP Police Vacancy 2023 में जितने भी अभियार्थी फॉर्म भरेंगे उन सभी की परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से ली जाएगी जिसमे कंप्यूटर में सभी प्रश्न दिए जायेंगे जिनके आंसर आपको लिखित में ओएमआर शीट के माध्यम से देने होंगे।

  • तथा यूपी पुलिस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे
  • सभी प्रश्न 300 अंको के होंगे।
  • सभी प्रश्न एमसीक्यू ( MCQ ) प्रकार में होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के 0. 25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

UP Police Vacancy 2023 सिलेबस

यूपी पुलिस वैकेंसी परीक्षा में निर्धारित सिलेबस अभियार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

तथा यह सिलेबस विभिन्न अध्यायों और विषयों को कवर करता है।

तथा यूपी पुलिस सिलेबस में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता और मानसिक अभिरुचि, बिधिलब्धि एवं तार्किक क्षमता इत्यादि विषय आते है, जिनका आपको अच्छे से अध्ययन करना होगा।

अनुभाग का नामप्रश्नों की संख्यानिशान
General Science (सामान्य ज्ञान)3876
सामान्य हिंदी (सामान्य हिंदी)3774
Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक और मानसिक क्षमता)3876
Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test or
Reasoning (मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता)
3774
कुल150300

UP Police Vacancy 2023 शारीरिक मानदण्ड

  • यूपी पुलिस में पास होने के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम के अलावा शारीरिक मानदंडों को पूरा करना होता है।
  • जिसमे उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता की जांच की जाती है।
  • तथा इसमें अलग – अलग वर्गों की महिलाये व पुरुषों के लिए अलग अलग शारीरिक मानदंड रखे गए है।
  • जो निचे टेबल के माध्यम से दिए गए है।

पुरुष के लिए ऊंचाई, छाती का माप व वजन

पुरुष के लिए पीएसटीयूआर/ओबीसी/एससीअनुसूचित जनजाति
न्यूनतम ऊंचाई (सेमी)168160
छाती का माप (सेमी)7977
छाती का माप (सेमी) (विस्तार के साथ)8482
वजन (kg) में50 50

महिलाओं के लिए ऊंचाई, वजन

महिलाओं के लिए यूपी पुलिस की ऊंचाईयूआर/ओबीसी/एससीअनुसूचित जनजाति
न्यूनतम ऊंचाई (सेमी)152147
न्यूनतम वजन (किलो)4040

पुरुष व महिलाओं के लिए दौड़

उम्मीदवारकिलोमीटरमिनट
पुरुष उम्मीदवार4.8 किलोमीटर25 मिनट
महिला उम्मीदवार2.4 किलोमीटर14 मिनट

यूपी पुलिस 2023 वेतनमन

  • यूपी पुलिस में नौकरी करने वाले को वेतन उसके पद के हिसाब से हर महीने की अंतिम तारीख को ऑनलाइन माध्यम से दी जाती है।
  • जिसमे छठे सीपीसी सभी को वेतन 5200 से 20200 रुपये के बिच में दिया जाता है।
  • जिसमे ग्रेड पे 2000 रुपये है। व छठे सीपीसी के तहत प्रारंभिक मूल वेतन 7200 रुपये है।
  • जबकि 7वें सीपीसी के तहत वेतन 21700 रुपये दिए जाते है।
  • तथा सकल मासिक वेतन आमतौर पर ₹30000 से 40000 के मध्य होता है।
  • तथा साल के हिसाब से वेतन 4,20,000 रुपये से लेकर 4,80,000 तक दिया जाता है।
  • तथा यूपी पुलिस के लिए वेतन विवरण समय – समय संसोधन और भत्ते के अधीन है।
    यूपी पुलिस का वेतन विवरण निचे टेबल के माध्यम से भी दिया गया है
वेतन विवरणमात्रा
छठा सीपीसी वेतनमान5,200 से 20,200 रुपये
ग्रेड पे2,000 रुपये
छठा सीपीसी प्रारंभिक मूल वेतन7,200 रुपये
7वां सीपीसी प्रारंभिक मूल वेतन21,700 रुपये
सकल मासिक वेतन30,000 से 40,000 रु
वार्षिक वेतन4,20,000 रुपये से 4,80,000 रुपये

आवेदन कैसे करें

  • किसी भी उम्मीदवार को आवेदन के लिए UP Police की अधिकारित वेबसाइट Click Here को ओपन करना होगा।
  • जिसके बाद उसे up police Recruitment 2023 वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद उम्मीदवार को फॉर्म Apply बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद उस फॉर्म को अच्छे से पढ़े जिसके बाद ही उसमे पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरें।
  • उसके उस फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावजों की फोटो कॉपी लगा दें।
  • लास्ट में सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपका फॉर्म भर दिया जायेगा और लास्ट में उस फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाके आपके रख लेवें।

यूपी पुलिस 2023 कट ऑफ़

उत्तर प्रदेश पुलिस के एग्जाम में पास होने के प्रत्येक उम्मीदवार को कट ऑफ़ के बराबर या कट ऑफ़ से अधिक अंक लाने की आवश्यकता होती है।

तथा यूपी पुलिस की परीक्षा होने के बाद अधिकारियों द्वारा कट ऑफ़ जारी की जाती है।

अभी तो हमने निचे टेबल के माध्यम पिछले यूपी पुलिस एग्जाम की कट ऑफ़ साझा की है।

जिससे उम्मीदवार को एग्जाम से पहले कट ऑफ़ के बारे में अंदाजा हो सकेगा।

वर्गपिछले वर्षों की कट ऑफ (300 में से)
सामान्य185.34
अन्य पिछड़ा वर्ग172.32
अनुसूचित जाति145.39
अनुसूचित जनजाति114.19

Important Dates

EventsDates
Releasing of Official Notification15 July 2023
Online Application Starting To be Notified
Online Application Ending To be Notified
UP Police Admit Cart 2023Click Here
UP Police Written Test 2023Click Here
UP Police Result 2023To be Notified
UP Police Physical Test 2023To be Notified
UP Police Final Result 2023 To be Notified

UP Police Vacancy 2023 | Important Question :-

यूपी पुलिस वेकेंसी 2023 के लिए कौन पात्र है?

किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को यूपी पुलिस में नौकरी करने के लिए उसे भारत के किसी भी मान्यता बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12th क्लास व स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

यूपी पुलिस वेकेंसी 2023 ऑनलाइन फॉर्म डेट के लिए आयु सीमा क्या है?

UP पुलिस भर्ती 2023 आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए 18 से 23 वर्ष राखी गयी गयी है। तथा महिला उम्मीदवारों के लिए 18 से 26 वर्ष के मध्य रखी गयी है।

यूपी कांस्टेबल वैकेंसी 2023 की सैलरी कितनी है?

7वें सीपीसी के तहत वेतन 21700 रुपये दिए जाते है। तथा सकल मासिक वेतन आमतौर पर ₹30000 से 40000 के मध्य होता है। तथा साल के हिसाब से वेतन 4,20,000 रुपये से लेकर 4,80,000 तक दिया जाता है। तथा यूपी पुलिस के लिए वेतन विवरण समय – समय संसोधन और भत्ते के अधीन है।

यूपी पुलिस का पेपर कितने नंबर का होता है?

यूपी पुलिस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
सभी प्रश्न 300 अंको के होंगे।
सभी प्रश्न एमसीक्यू ( MCQ ) प्रकार में होंगे।
प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के 0. 25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस बनने के लिए कितना वजन होना चाहिए?

यूपी पुलिस विभाग के अनुसार पुरूष उम्मीदवारों के लिए 50 किलोग्राम वजन व महिला उम्मीदवारों के लिए 45 किलोग्राम वजन होना जरूरी है।

Important Information:-

यूपी पुलिस में सबसे पहले क्या होता है?

Up Police में भर्ती होने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा ली जाती है। उसके बाद इस परीक्षा को जो भी उम्मीदवार पास कर जाता है तो फिर उसका फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट लिया जाता है। उसके बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट लिया जाता है। उसके बाद उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाता है।यदि कोई भी उम्मीदवार इन सभी में पास हो जाता है तो उस उम्मीदवार को यूपी पुलिस में नौकरी करने का अवसर मिल जाता है।

उत्तर प्रदेश पुलिस में कितनी पढ़ाई होनी चाहिए?

यूपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश पुलिस की दौड़ कितनी होती है?

यूपी पुलिस की भर्ती में आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है जबकि महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है।

UP Police में लंबाई कितनी चाहिए?

यूपी पुलिस में पास होने के लिए UR/OBC/SC वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 168cm लंबाई की आवश्यकता होगी। व ST वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 160cm लंबाई की आवश्यकता होगी। इसी प्रकार UR/OBC/SC वर्ग के महिला उम्मीदवारों को 152cm लंबाई की आवश्यकता होगी। व ST वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 147cm लंबाई की आवश्यकता होगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक लाने होंगे। तथा SC/ST वर्ग को पास होने के लिए 35%अंक चाहिए। तथा यूपी पुलिस में सेलेक्शन कट ऑफ मार्क्स के आधार पर होता है। कट ऑफ मार्क्स के आधार पर ही अगले राउंड के लिए सेलेक्शन होगा।

महत्वपूर्ण जानकारी :-

यूपी पुलिस बनने के लिए 12वीं में कितने प्रतिशत चाहिए?

सभी उम्मीदवारों को यूपी पुलिस बनने के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में 40 प्रतिशत अंक एवं SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 36 प्रतिशत अंक की आवश्यकता होती है।

What is qualification for UP Police?

ndidates who have completed their 10th and 12th standards or equivalent from a recognised board are eligible for this examination. A recognised board means the Uttar Pradesh Board or other Central Boards.

What is the age limit for UP Police SI?

The Minimum Age Limit for UP Police SI is 21 Years and the Maximum Age Limit for UP Police SI is 28 Years.

2023 में यूपी पुलिस की भर्ती कब निकलेगी?

यूपी पुलिस विभाग से हल ही में मिली जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस विभाग द्वारा UP पुलिस भर्ती 2023 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन 15 जुलाई को जारी कर सकता है। फिलहाल विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं किया है।

Leave a Comment