upsssc clarak Vacancy 2023 (5000पद), 19 सितंबर से आवेदन शुरु

upsssc clarak Vacancy 2023: उत्तर प्रदेश में स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए 5000 पदों पर निकली भर्ती जिसके लिए 19 सितंबर से शुरू होने वाले है आवेदन।

यूपी राज्य में क्लर्क की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक और सुनहरा अवसर आया है। यूपी अधिनिस्थ बोर्ड ने भी अपनी अधिकारित वेबसाइट पर upsssc clarak Vacancy 2023 की 5000 पदों पर अधिसूचना जारी की है। जिसके के लिए आवेदन सितंबर महीने से शुरू होने की संभावना है। तथा जिस किसी भी उम्मीदवार को upsssc clarak Vacancy 2023 के लिए आवेदन करना है वह उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की अधिकारीत वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आसानी से कर सकते है। तो दोस्तो आज हम हमारे लेख के माध्यम से आप सभी को उत्तर प्रदेश में आई नई upsssc clarak भर्ती 2023 की सम्पूर्ण जानकारी जिसमे आवेदन केसे करें, आवेदन शुल्क, पात्रता, Age Limit, आदि सभी के बारे में नीचे विस्तार से चर्चा करेंगे।

upsssc clarak Vacancy 2023 अधिसूचना

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने (UPSSSC) यूपी क्लर्क या कनिष्ठ लिपिक (बाबू) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए 5000 पदों पर भर्ती करवाने की घोषणा अपनी अधिकारित वेबसाइट upsssc.nic.in पर की है। तथा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस नई भर्ती upsssc clarak Vacancy 2023 को करवाके उत्तर प्रदेश में क्लर्क के पदों पर रिक्त पड़े 5000 पदों को भरा जाएगा। उत्तर प्रदेश क्लर्क में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।

तथा upsssc clarak Vacancy 2023 के लिए आवेदन 19 सितंबर 2023 से शुरु होंगे। जो 10 अक्टूबर 2023 तक भरे जायेंगे। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है वह उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने (UPSSSC) की अधिकारित वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकता है। तथा आवेदन की तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। जिसकी सूचना आपको हमारी वेबसाइट Click Here पर बता दिया जाएगा या आप अधिकारित वेबसाइट पर जाके देख सकते है।

upsssc clarak Vacancy 2023

upsssc Clarak Vacancy 2023 Details

संचालन बोर्ड उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
कुल रिक्त पद5000
पद का नामक्लर्क/एलडीसी/कनिष्ठ सहायक
कार्य श्रेणी सरकारी नौकरी
कार्य स्थलउत्तर प्रदेश राज्य
आवेदन आरंभ तिथि19 सितंबर 2023
आवेदन समाप्ति तिथि 10 अक्टूबर 2023
Upsssc चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, साक्षात्कार
कौशल प्रशिक्षण/
Typing Test
17 अक्टूबर 2023
अधिकारित वेबसाइटupsssc.gov.in

upsssc clarak Vacancy 2023 रिक्तियां

क्लर्क में वर्तमान में 5000 पद रिक्त है। जिन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने upsssc clarak Vacancy 2023 भर्ती की घोसणा की है। तथा इस भर्ती को करवाकर रिक्त पड़े 5000 पदों को जल्द ही भरा जाएगा।

कुल रिक्तियां – 5000

यूपीएसएसएससी क्लर्क भर्ती 2023 योग्यता

  • upsssc clarak Vacancy में भर्ती होने के लिए सभी उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से किसी भी विषय में 12th class पास होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को 12th के साथ साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
  • तथा उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Important Documents

  • 10th तथा 12th मार्कशीट
  • स्नातक डिग्री
  • समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
  • राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।

यूपीएसएसएससी क्लर्क भर्ती 2023 आयु सीमा

किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसलिए upsssc clarak Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार की आयु निर्धारित की गई आयु सीमा के भीत्तर होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश क्लर्क भर्ती के लिए सामान्य आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है। तथा नियमानुसार सभी वर्गो की आयु में छूट का प्रावधान किया गया है।

  • निम्नतम आयु18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 40 वर्ष

upsssc clarak Vacancy 2023 Application Fees

यूपीएसएसएससी क्लर्क वेकेंसी 2023 में सभी वर्गो के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क रखा गया है। जिसमे सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹185 आवेदन शुल्क रखा गया है।तथा एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 95 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। व पीडब्ल्यूडी या दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए सामान्य आवेदन शुल्क ₹25 रूपये रखा गया है। तथा upsssc clarak Vacancy 2023 के आवेदन शुल्क के बारे में जानने के लिए एक बार अधिसूचना को जरूर पढ़ें।

उम्मीदवारआवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग₹185
एससी और एसटी वर्ग ₹95
पीडब्ल्यूडी वर्ग ₹25

upsssc clarak Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया

किसी भी उम्मीदवार को यूपीएसएसएससी कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2023 में लगने के लिए पहले उसे लिखित परीक्षा देनी होगी। जिसमे पास होने के बाद उसे इंटरव्यू देना होगा जिसमे पास होने के बाद उस उम्मीदवार का क्लर्क में सलेक्शन किया जाएगा।

  • लेखन परीक्षा
  • पीईटी स्कोर मूल्यांकन
  • साक्षात्कार

यूपीएसएसएससी क्लर्क 2023 Syllabus

यूपीएसएसएससी क्लर्क भर्ती 2023 परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंकगणितीय क्षमता, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी विषय से संबंधित प्रश्न सामिल होते है। तथा इस भर्ती परीक्षा के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम की जानकारी यूपीएसएसएससी की अधिकारित वेबसाइट पर दी गई है ।

विषयअंक
हिंदी अंतर्दृष्टि और लेखन क्षमता20
सामान्य बुद्धि परीक्षण10
सामान्य ज्ञान10
कुल40

Upsssc LDA Syllabus 2023

SubjectNo. of QuestionsMaximum Marks
General Awareness50100
Knowledge of Hindi Language50100
Arithmetic & Numerical Ability50100
General Intelligence & Reasoning Ability 50100
All200400

यूपी एडेड स्कूल क्लर्क Syllabus 2023

चयन प्रक्रियापीईटी स्कोर मूल्यांकन टाइपिंग
टेस्ट साक्षात्कार
टाइपिंग टेस्ट की तारीख17अक्टूबर 2023
टाइपिंग टेस्ट पैटर्नहिंदी में टाइपिंग- 25 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में टाइपिंग – 30 शब्द प्रति मिनट
टाइपिंग टेस्ट मार्क्सयोग्यता प्रकृति
साक्षात्कार के निशान20
अंतिम योग्यता मानदंड80% पीईटी स्कोर और 20% साक्षात्कार अंक

upsssc clarak Vacancy 2023 सैलरी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में क्लर्क के पद पर चनित व्यक्ति को हर महीने सैलरी के तौर पर 5200 रूपये से लेकर 20200 रूपये तक दिए जाते है। तथा उसे ग्रेड पे के रूप में 2000 रूपये दिए जाते है।

Post Nameरिक्तियांसैलरी
क्लर्क5000₹5200-₹20200
ग्रेड पे- ₹2000

यूपीएसएसएससी क्लर्क 2023 Apply Online

  • किसी भी उम्मीदवार को upsssc clarak Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उसे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की अधिकारित वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
  • जिसके बाद उसे वेबसाइट में upsssc clarak Recruitment 2023 वाले सेक्शन पर जाना होगा।
  • जिसके बाद उसे ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई वाले सैक्सन पर जाना है।
  • इसके बाद उसे एस्पिरेंट्स रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद अब उम्मीदवार को पद का चयन करना है। और उसमे पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को सही से भरना है।
  • फिर आपको उस फॉर्म के लिए निश्चित आवेदन शुल्क जमा करवाना है।
  • और अब अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • और लास्ट में उस फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाके अपने पास रख ले।

Important Question

यूपीएसएसएससी क्लर्क भर्ती 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

upsssc clerk vacancy 2023 के लिए आवेदन 19 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। जो 10 अक्टूबर 2023 तक भरे जायेंगे।

upsssc clerk vacancy 2023 के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

इस भर्ती के लिए 12th class पास तथा स्नातक की डिग्री के साथ साथ कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए।

यूपीएसएसएससी क्लर्क वेकेंसी 2023 के लिए कितनी आयु सीमा होती है?

upsssc clerk vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की निम्नतम आयु 18
वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है।

upsssc clerk vacancy 2023 के लिए अप्लाई किस पर करें?

यदि किसी भी उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है।
वह Upsssc की अधिकारित वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाके कर सकता है।

upsssc क्लर्क वेकेंसी 2023 के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी है?

सभी वर्गो के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग रखा गया है।
जिसमे सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹185 आवेदन शुल्क रखा गया है।
तथा एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 95 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
व पीडब्ल्यूडी या दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए सामान्य आवेदन शुल्क ₹25 रूपये रखा गया है।

What is the salary of UPSSSC pet clerk?

Clerk and Assistant (Junior): These are all support staff individuals held in different departmental activities in government and non-government offices. Candidates are clearing the PET examination to get a UPSSSC salary scale of Rs. 22900 – Rs. 24900.

Leave a Comment